सरायकेला-खरसावां : जिला खनन विभाग और अंचल अधिकारी ईचागढ़ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को पातकुम क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया। इस दौरान दो अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए और ईचागढ़ थाना को सुपुर्द किए गए। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के निर्देश पर खनन निरीक्षक समीर ओझा द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। सूचना मिल रही थी कि पातकुम क्षेत्र में अवैध खनन और बालू परिवहन का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। इसी के आधार पर जिला खनन विभाग और अंचल अधिकारी ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। जब टीम मौके पर पहुंची, तो दो ट्रैक्टर बिना अवैध बालू ढोते पाए गए, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया।
खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई कि वे अवैध खनन की सूचना प्रशासन को दें, ताकि इस पर रोक लगाई जा सके। सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।