- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
Author: A K Mishra
सरायकेला : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जमशेदपुर में शुक्रवार को भारत के भविष्य के विकास के लिए दूरदर्शी थीम के साथ उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ. जो 15-17 नवंबर 2024 तक चलेगा. इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन राज्य के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भविष्य में उद्योग और अकादमिक इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव के माध्यम से झारखंड में विकास संभव है. हम आशा करते हैं जो भी सरकार आएगी इस दिशा में अवश्य पहल करेगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों के राजनीतिक पहलुओं से जुड़े सवालों को नकारते हुए कहा अभी इस संबंध में कुछ भी…
रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों ने दो अरब 13 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की है। झारखंड में मतदान का स्तर बेहतर रहा, जिसमें राज्य के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर 66.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के डाटा आने के बाद यह प्रतिशत और बढ़ सकता है। मतदान के दिन यानी 13 नवंबर को विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज…
सरायकेला : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने खरकई नदी व तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद भगवान सूर्य देव की आराधना की और दान पुण्य भी की. बता दें कि आदित्यपुर तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा उत्सव को लेकर तड़के सुबह से ही नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. काफी संख्या में श्रद्धालु सूर्योदय से पूर्व आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर खरकई नदी में डूबकी लगाकर पवित्र स्नान करते दिखे उसके बाद पारंपरिक पूजा अर्चना का कार्यक्रम में लोग शामिल हुए. वैसे तो पूरे कार्तिक माह को…
जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान यात्रियों से अधिक शुल्क वसूलने के मामले में जमशेदपुर परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार छठ महापर्व के दौरान बस संचालकों द्वारा यात्रियों से अधिक पैसे लेने की शिकायतों कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है और ऐसे संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी यात्री को ऐसा महसूस होता है कि उससे अधिक शुल्क लिया गया है, तो वह तुरंत…
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आपराधिक और आर्थिक पृष्ठभूमि वाले कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, 148 उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें से 122 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं। एडीआर की रिपोर्ट में प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की स्थिति भी स्पष्ट की गई है। भाजपा ने सबसे अधिक 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें से 14 यानी 44 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक मामलों से घिरे हैं। कांग्रेस के 12 में से 5 (42 प्रतिशत),…
सरायकेला : आज सुबह गम्हरिया के लाल बिल्डिंग से लेकर बोलाईडीह जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लग गया, जो लगभग एक घंटे तक, सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक रहा। इस जाम के कारण कई लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा, विशेष रूप से उन लोगों को जो अपने बच्चों को स्कूल ले जाने और ड्यूटी जाने वाले लोग परेशान हो रहे थे। इस मार्ग पर सुबह के समय में जाम का कारण भारी यातायात था, जिसमें स्कूल की बसें, निजी वाहन, ऑटो-रिक्शा, और अन्य साधन शामिल थे। जाम के दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह बाजार में बीती रात एक हार्डवेयर दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने दुकान मालिक ब्रह्मर्षि को सूचना दी जिनके आने के बाद स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक अग्निशमक दल पहुंची तब तक दुकान पूरी से जलकर राख हो गई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। दुकानदार ने बताया कि दीवाली के समय ही लाखों का समान लाया गया था जो जलकर खाक हो गई।…
जमशेदपुर : बाल दिवस के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के निको जुबली पार्क में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया. सभी को तीन श्रेणियों में विभाजित गया। सभी श्रेणी के तीन-तीन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. निको जुबली पार्क प्रबंधन द्वारा आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रेरित करना और महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता में यूकेजी से कक्षा 3 तक के बच्चों के लिए -प्रकृति, कक्षा 4 से कक्षा 6 के लिए आपका पसंदीदा त्योहार व ग्लोबल वार्मिंग और कक्षा 7 से कक्षा…
सरायकेला : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जमशेदपुर ने भारत के भविष्य के विकास के लिए दूरदर्शी थीम के साथ उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है. जो 15-17 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी. यह संस्थान के डायमंड जुबली लेक्वर हॉल कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा. यह कॉन्क्लेव का दूसरा संसकरण है. जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ गौतम सूत्रधार ने बताया कि यह आयोजन 15-17 नवंबर, 2024 तक आयोजित किया जाना है. इसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे. यह कॉन्क्लेव में एनआईटी जमशेदपुर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईटी पटना, एनआईटी मिजोरम, आईआईट भिलाई, एनआईटी रायपुर, एनआईटी…
धनबाद : धनबाद के सिंदरी स्थित बी.आई.टी. सिंदरी, झारखंड का एक प्रमुख तकनीकी संस्थान, अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ को प्लैटिनम जुबली के रूप में मनाने जा रहा है। यह तीन दिवसीय उत्सव 15 से 17 नवंबर तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व और वर्तमान छात्रों, शिक्षकों, और विशेष अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर संस्थान में खास उत्साह है और इसका उद्देश्य न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाना है बल्कि संस्थान की पहचान को एक नए स्तर पर ले जाना भी है।उत्सव को विशेष बनाने के लिए बी.आई.टी. कल्चरल सोसायटी…