सरायकेला : “कल्पनाओं से परे, संभावनाओं की ओर” इस मंत्र के साथ जमशेदपुर स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में वार्षिक व प्रमुख प्रबंध उत्सव “क्रेस्ट 2025” का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय उत्सव ने नवाचार, उद्यमिता और प्रबंधन क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। यह विश्वविद्यालय का वार्षिक और प्रमुख प्रबंधन उत्सव है, जिसमें न केवल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रचनात्मकता और नेतृत्व के लिए एक बेहतरीन मंच मिला, बल्कि देशभर के विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभाशाली छात्रों को भी शामिल किया गया। पहले दिन जहां अतिथियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। वहीं दूसरी दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
नौकरी देने वाला बनने की दिशा में विचार करें
कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार ने छात्रों से कहा, “युवा भारत का भविष्य हैं। हमें केवल अच्छे करियर की दिशा में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि हमें समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी सोचना चाहिए। क्रेस्ट 2025 जैसी पहल छात्रों को इन नए अवसरों के लिए तैयार करती है। हमें केवल नौकरी प्राप्त करने की दिशा में नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले (Entrepreneur) बनने के लिए भी विचार करना चाहिए।” आरकेएफएल के सीपीओ अर्जया मिश्रा ने कहा, “आज के समय में सफल उद्यमी बनने के लिए केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि व्यवसायिक समझ, नवीन सोच और जोखिम उठाने की क्षमता भी आवश्यक है। यह आयोजन छात्रों को इन सभी गुणों को विकसित करने में मदद करेगा।” इससे पूर्व मुख्य अतिथि एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार तथा विशिष्ट अतिथि आरकेएफएल के सीपीओ अर्जया मिश्रा, एलबीएसएम कॉलेज के डीन रिसर्च एंड कंसल्टिंग प्रो. मृत्युंजय कुमार और प्रिंसिपल डॉ. अशोक झा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. अमित श्रीवास्तव, प्रबंधन बोर्ड के चेयरपर्सन डॉ. एसएस रजी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य संरक्षक और आयोजन समिति के प्रमुख मार्गदर्शक
क्रेस्ट 2025 के प्रमुख मार्गदर्शक अर्का जैन विश्वविद्यालय के निदेशक और रजिस्ट्रार डॉ. अमित श्रीवास्तव तथा प्रबंधन बोर्ड के चेयरपर्सन डॉ. एसएस रजी थे। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर, संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ. जसबीर सिंह धंजल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी, और MBA विभागाध्यक्ष डॉ. उर्वशी ठाकुर की प्रमुख भूमिका थी। इसके अलावा, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और आईटी के सहायक डीन डॉ. अश्विनी कुमार ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा
क्रेस्ट 2025 का मुख्य प्रायोजक क्लाउडिमल था, जो युवाओं के नेतृत्व में संचालित एक कंपनी है। यह कंपनी ऑनलाइन शिक्षा, कौशल विकास और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण में संलग्न है। इस उत्सव ने छात्रों को न केवल कॉर्पोरेट संस्कृति से अवगत कराया, बल्कि स्टार्टअप और स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल भी प्रदान किया।
नवाचार, प्रतिस्पर्धा और आनंद का संगम
क्रेस्ट 2025 में विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें व्यवसाय रणनीति, विपणन, वित्तीय प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता और उद्यमिता से जुड़े विषयों पर चर्चाएं हुईं। इसके अलावा, विभिन्न रोमांचक इवेंट्स का आयोजन हुआ, जिनमें बिजनेस प्लान प्रतियोगिता, केस स्टडी चैलेंज, इनोवेटिव आइडियाज प्रजेंटेशन और मैनेजमेंट क्विज जैसे इवेंट्स शामिल थे। इन इवेंट्स के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ और उन्हें नए दृष्टिकोण को अपनाने का अवसर मिला।
प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा
उत्सव के दूसरे व अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें स्पर्धा प्रतियोगिता में युवाओं की रचनात्मकता को सामने लाने का प्रयास किया गया। मेलोडिका प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया। वहीं आइडिया पिच प्रतियोगिता एक आइडिया विकसित करने, उपभोक्ता वर्ग को पहचानने, कोई विज्ञापन अभियान विकसित करने के लिए एक संपूर्ण बातचीत पर आधारित थी। इसके बाद नवीनतम प्रबंधन विचारों और अवधारणा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। शानदार डीजे संध्या के साथ इस वार्षिक प्रबंधन उत्सव का समापन हुआ।