जमशेदपुर : स्थान गढ़ाबासा सी पी समिति स्कूल में जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिनेश साहू जी रहे जज के लिए आई श्रीमती प्रीति साहू और प्रीति सिंह ने जजमेंट का काम बहुत ही सुन्दर ढंग से सवाल पूछा गया जैसे महिला को देखकर उसी तरह के सवाल किए और जहां तक की सावन महोत्सव बड़ादेव को लेकर ही जिन्हें लोग भोलेनाथ के नाम से जानते हैं। सावन महोत्सव में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के महिलाएं और लड़कियां दोनों ने खुब आनंद ली इसके साथ ही साथ कोईलडुंगरी के नित्य टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक अपनी कला बहुत ही सुन्दर ढंग से की और साथ ही साथ बड़ादेव , भोलेनाथ के भेष में आए थे। गोंड समाज के बच्ची ने भी आनंद ली अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ ने खान पान की व्यवस्था रखी थी जिसमे सावन क्वीन बनीं। नेहा प्रसाद , प्रिंसेस क्वीन बनीं मंजू कुमारी कार्य क्रम के अंत में श्रीमती हीरा देवी ने आएं हुए सभी मुख्य अतिथि एवं अतिथि गोंड समाज के सदस्यों को इसके साथ ही साथ अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह जी को जमशेदपुर के महिला समिति ने उनकी काम से काफी खुशी लगी।
गोंड महिला समिति हमेशा आपके साथ है और साथ ही हीरा जी ने मुख्य संरक्षक श्री हरिनारायण प्रसाद जी को सभी महिलाएं और पुरुष सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की जय सेवा जय बड़ादेव