सरायकेला : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार की शाम प्रचार प्रसार थम गया. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अंतिम जोर लगाया. आदित्यपुर में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और अपनी दहाड़ से लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस चम्पई सोरेन को अपमानित कर पार्टी से निकाला वो समस्त झारखंडियों का अपमान था. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार के एक मंत्री के निजी सचिव के घर से भ्रष्टाचार के 350 करोड़ रुपये मिले जबकि 30 करोड़ रुपए खुद मंत्री के घर से मिले. यह सारा पैसा विकास के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भेजी थी. 1000 करोड़ मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ की सेना की जमीन का घोटाला और न जाने कितने करोड़ के घोटाले इस सरकार ने किए हैं. अब समय है इस सरकार को उखाड़ फेंकने की और भाजपा की सरकार बनाने की. बहनों दीदियों भाजपा की सरकार बना दो 2100 नगद और 500 में सिलेंडर दूंगा, यह भाजपा की गारन्टी है. यह वादा गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा में की. उन्होंने युवाओं को भी 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की. आदिवासी, हरिजन और पिछड़ों के आरक्षण को भाजपा हाथ नहीं लगाएगी. घुसपैठियों को भगाएंगे. चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि साढ़े 4 साल मैं हेमंत मंत्रिमंडल का सदस्य था. सरकार को कोई स्पष्ट नीति नहीं थी. कांग्रेस और राजद के इशारे पर सरकार केवल लूट खसोट में लगी रही. घोषणा के अनुरूप कोई काम नहीं किया. आदिवासी मूलवासी के नाम पर ठगने का काम किया. मैंने 5 महीने के कार्यकाल में काम को पटरी पर लाना चाहा तो मुझे बेइज्जत कर बेदखल कर दिया. मईया योजना मेरी देन है, स्कूलों में शिक्षक बहाली और सिपाही बहाली का रोड मैप तैयार किया था सब धरी रह गई. आज झारखंड की डेमोग्राफी बांग्लादेशी घुसपैठियों से बिगड़ रहे हैं. यहां घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं को पीस पीस कर हत्या कर दे रहे हैं. अब राज्य के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. मैं झारखंड आंदोलनकारी हूं मुझे इस राज्य का दुख दर्द पता है. इसलिए मैं भाजपा में आया हूं।
सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने और संचालन महामंत्री राकेश सिंह ने किया. मंच पर विधानसभा संयोजक विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, पितोवास प्रधान, रंजीत प्रधान, महिला जिलाध्यक्ष रितिका मुखी, सुनील श्रीवास्तव, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक बबलू सिंह, अजजा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा, ललन तिवारी, जिला महामंत्री राकेश सिंह, सुनील श्रीवास्तव आदि मंचासीन रहे।