सरायकेला : आरआईटी थाना क्षेत्र के बन्तानगर स्थित धोबोडुंगरी में 23 नवंबर को मिले युवक शंभू लोहार के शव मामले का खुलासा आरआईटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दी है. मृतक युवक शम्भू लोहार को आपसी विवाद में 2 युवकों ने उसके घर के आंगन में ही पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. पुलिस न शंभू लोहार की हत्या मामले में दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि 23.11.24 को सुबह करीब साढ़े छह आरआईटी पुलिस को सूचना मिली कि धोबो डुंगरी बन्तानगर में एक युवक की हत्या पत्थर से कूच कर दी गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और शव का शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में मृतक युवक के पिता के द्वारा समर्पित आवेदन क आधार पर आरआईटी पुलिस ने बस्ती के युवक राहुल कालिंदी और धर्मेंद्र बास्के के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को बीती रात गिरफ्तार कर लिया।
इस कांड के उद्भेदन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना अपराध कबूल लिया, जिसके आधार पर आज दोनों आरोपी युवकों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, पुअनि शशि मूषण सिंह मुण्डा, पुअनि संजीत कुमार, पुअनि राज कुमार साहा, सिपाही चन्दन कमार, उमा शंकर सिंह आदि शामिल थे।