सरायकेला / (संजीव मेहता) : इसरो (इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन) के अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने शनिवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को योजना और संवेदना से परिपूर्ण बजट बताया है। उन्होंने कहा कि, लघु उद्योगों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए मोदी सरकार की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बजट है। माइक्रो उद्योग के लिए लाया गया ” उध्यम क्रेडिट कार्ड ” और उसमे दी गई 5 लाख की लिमिट, माइक्रो उद्योगों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
क्रेडिट गारंटी स्कीम को 5 से 10 करोड़ करना, लघु उद्योगों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को जाहिर करती है। इनकम टैक्स मे 12 लाख तक छूट देना, मध्यम वर्गीय परिवार या इस स्लैब मे तनख्वाह पाने वाले कर्मचारियों के लिए यह कुम्भ के आशीर्वाद समान है। सिर्फ सिविल रेटिंग प्रक्रिया को बदल कर उन्हें माइक्रो एवं स्माल को इसके जद से बाहर कर दिया जाता तो यह उन कराहते उद्योगों के लिए वरदान होता जो अब तक करोना त्रासदी के असर से आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं।