सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा कांड्रा टोल प्लाजा के पास ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत काफी देर तक चेकिंग किए गए और लोगों को जागरूक भी किए गए। इस अभियान में गम्हरिया थाना के पास चेकिंग करते हुए ओवरलोडिंग गाड़ियों से 6200 का फाइन काटा गया। गाड़ियों को चेक करते हुए ड्रंकन ड्राइव अभियान के तहत कई लोगों को चेक किया गया और फाइन किया गया। ड्रंकन ड्राइव अभियान के तहत एक गाड़ी को फाईन किया गया और ड्राइवर के लाइसेंस रद्द करने के लिए सरायकेला डीटीओ को लिखा जा रहा है ।
यह अभियान पूरे जिले के सभी जगहो पर चलाए जाएंगे। वहीं ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग ट्रॉफीक विभाग के नियमों को पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने ड्रंकन ड्राइव अभियान के तहत अभियान चलाते हुए आगे भी अभियान जारी रहने की बातें कहीं