रांची: राज्य के लगातार विधि व्यवस्था गिरती जा रही है। अपराधियों को हौसले बुलंद हो रहे हैं। राज्य की राजधानी रांची जहां राज्य के सभी विभाग के बड़े अधिकारी यहां तक की राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवार अधिकारी रहते हैं। वहीं दिनदहाड़े सरे राह गोलियां चल रही है। दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अवधेश कुमार ससिंह व्यक्ति को घात लगाए अपराधियों ने 7 गोलियां मारी । घायल लहू लहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच गोलियां अभी तक गोलियां निकली जा चुकी है। अपराधियों के गिरफ्तारी लिए लगातार छापामारी की जा रही है। कांके ब्लॉक चौक के अवधेश यादव पर हमले का आरोप उसके पूर्व पार्टनर पर ही लगा है।इस वारदात को दो अपराधियों ने रांची के कांके ब्लॉक चौक के पास घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ एक जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से निकले थे, वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे ही थे की , पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने एक-एक करके कुल 7 गोलियां अवधेश को मारी और फिर वहां से फरार हो गए । जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर पूर्व से ही अवधेश यादव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इस विवाद की वजह से अवधेश को गोली मारी गई हो। वहीं रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की कई टीमें गोलीबारी की अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है।