रांची : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले मे घटित ट्रेन दुर्घटना में , चार लोगों की मौत और कई लोगों की घायल होने को लेकर अब राजनीति भी गरमाने लगी है। घटित ट्रेन दुर्घटना में ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें अभी तक जानकारी के अनुसार चार व्यक्तियों की मौत और कई लोगों के घायल होने की बातें बताई जा रही है। मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4 बज कर 2 मिनट पर हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त होते ही चारों तरफ पटरियो पर चीख पुकार मच गई। पूरे जिला प्रशासनिक एवं रेलवे में हलचल और कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही, जो जहां पदाधिकारी के सूचना मिले,वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य मे जुट गए । बताया जा रहा है कि चार जनरल बोगी को छोड़, बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई है. इसमें अब तक चार लोगों की मौत सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. वही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जूट रहे । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होंगी। जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है । वहीं जिला प्रशासन पूरे मुस्तादी के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।
जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन संयुक्त रूप से राहत बचाव कार्य में जुट कर घायलों को अस्पताल पहुंचने में लगा रहा। वही रेलवे के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच घटनाओं की जानकारी ली। वही रेल प्रशासन द्वारा मृतकों के परिवार को 10-10 लाख और घायलों को एक ₹100000 दिए जाने की रेलवे द्वारा घोषणा की गई है। वहीं आए दिन कहीं ना कहीं हो रहे ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में हृदय विदारक लोमहर्षक घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आलोचना की। कहां की कब लगेगा ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम और जिम्मेदारों पर कब होगी कार्रवाई ।