जमशेदपुर : जमशेदपुर के न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवम काली पूजा कमिटी के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया।यह कमिटी का 71 वा पूजा समारोह है इस मौके पर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह सहित कमिटी के सदस्य मौजूद थे वहीं पंडित के मंत्रोचारण के बीच पंडाल की नीव रखी गई इस दौरान संरक्षक ने बनने वाले पंडाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर के प्रतिरूप में पंडाल बनाया जायेगा.जिसकी लंबाई 130 फीट और चौड़ाई 185 फीट होगी, जो एक अद्वितीय संरचना होगा.पंडाल के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही 12 नाथ का मंदिर का दर्शन होगा जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएँ होगी।
इसके बाद मां दुर्गा का मुख्य मंदिर होगा, जो इस पंडाल की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान होगी.पंडाल और मूर्ति निर्माण के लिए बंगाल के हुगली और कुम्हार पाड़ा से 60 कारीगर और मूर्तिकार 3 महीने के दिन रात मेहनत से इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।जो देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण एवम एक सांस्कृतिक महोत्सव बनाएगा.वहीं इस पूजा समारोह के माध्यम से, समाज के तमाम वर्गों को एकजुट करने का प्रयास भी होगा।