रांची: 1990 बैच के तेज तर्रार मृदु भाषी कर्तव्य निष्ठ भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कुमार संजय को बिहार और झारखंड क्षेत्र के मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर रांची में तैनात किया गया है ।अपना कार्य-भार संभालते हुए अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है । विभाग में 33 वर्षों के अनुभव के साथ मुख्य रूप से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ में बेहतर काम किया है।अपने शुरुआती वर्षों में उन्होंने बिहार में चारा घोटाला मामलों को संभाला था। इससे पहले 2012-15 तक वे निदेशक (अनुसंधान) बिहार एवं झारखंड के पद पर पटना में कार्यरत रहे , फिर निदेशक(अनुसंधान) लखनऊ थे, जिस दौरान उन्होंने अपने कार्य-काल के दौरान 90 से अधिक छापे भी मारे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के अतिरक्त उन्होंने भारत के शीर्ष 100 कंपनियों में से लगभग 50 से अधिक कंपनियों का भी कर निर्धारण किया है। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उबेर, पेप्सी, पीवीआर सिनेमा, सोडेक्सो पावरग्रिड, पीएफसी, पवनहंस हेलीकॉप्टर, एमटीएनएल जैसे कंपनियां आदि शामिल हैं। आज वे बिहार और झारखंड क्षेत्र में कर-प्रशासन और राजस्व संग्रह की देख-रेख में बड़ी जिम्मेदारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस क्षेत्र के वित्तीय मामलों में उनकी विशेषज्ञता और प्रशासनिक सूझबूझ और जिम्मेदारी की कार्य-कुशलता में महत्वपूर्ण और हम भूमिका रही है।