सरायकेला : कदमा रामनगर बसंत विहार में घटित गैस सिलेंडर विस्फोट के घटना के बाद इंडियन ऑयल मार्केटिंग और एलपीजी इंडियन के प्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं।अब सुरक्षा के हर मापदंडों पर खरा उतरने के लिए एलपीजी इंडेन के प्रतिनिधि सभी उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर सुरक्षा पाइप की जांच, चूल्हे की सफाई समेत अन्य सभी प्रकार की त्रुटि को दूर करेंगे। इंडियन ऑयल मार्केटिंग डिविजन के सीनियर सेल्स मैनेजर शकील अहमद ने गम्हरिया स्थित केपी इंडेन कार्यालय में इसकी जानकारी दी। मौके पर केपी इंडेन के प्रोपराइटर केपी सोरेन समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे। शनिवार को केपी इंडेन परिसर में सुरक्षा के उपाय के संदर्भ में डीलर एवं ग्राहकों से जानकारी लेने पहुंचे अहमद ने कहा कि मानकों के अनुरूप चूल्हा, गैस पाइप आदि का उपयोग नहीं होने का कारण भी दुर्घटना होती है। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल एवं स्थानीय डीलर के संयुक्त प्रतिनिधियों की ओर से क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर जाकर गैस सुरक्षा पाइप, चूल्हा एवं कनेक्शन आदि की जांच करेगी। 2014 से किसी कारणवश यह अभियान रुका हुआ था। एक बार फिर इस अभियान को युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। वही के पी इंडेन के, के पी सोरेन ने सुरक्षा मानकों की सत्य प्रतिशत सत्यापन एवं जांच करने हेतु उपभोक्ताओं के घर जाकर जांच किए जाएंगे। सभी त्रुटियों के निराकरण किया जायेगा। किसी भी उपभोक्ता को परेशानी होने पर 24 घंटा सेवा के लिए उपभोक्ताओं के लिए तैयार रहने की बाते कही।
November 25, 2024 1: 02 pm
Breaking
- आदित्यपुर का भवन निर्माण ईई कार्यालय सब्जी गोदाम में तब्दील, स्थानीय लोगों ने भवन निर्माण विभाग से की शिकायत।
- कतरासगढ़ स्टेशन पर तत्काल टिकट व्यवस्था में दलालों और गुंडा तत्वों का कब्जा, यात्रियों की सुरक्षा खतरे में।
- 11माह के बच्चे के साथ ठंड में भटक रही महिला,अपने ही घर में रखवाने के लिए प्रशासन से लगा रही है गुहार।
- दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में कल।
- सरकार बनाने की दावा पेश करने की संभावना, आज कर सकते हैं हेमंत सोरेन।
- आपसी विवाद में 2 युवकों ने की थी शंभू लोहार की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, गया जेल।
- जियाडा के जमीन पर खुलेआम चल रहे हैं ऑटो क्लस्टर एसटीपीआई के पीछे स्क्रैप टाल ,जियाडा, स्थानीय प्रशासन अनजान या जानकर अनजान।
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार, हैंडओवर नहीं देने से भवन बना असामाजिक तत्वों का बसेरा, नए भवन में दरार बता रही है अनियमितता।