झारखंड के आपूर्ति विभाग के किसी न किसी जिले में प्रतिदिनकार्डधारियों को राशन नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। सरायकेला खरसावां जिले की भी वस्तु स्थिति कमोंबेस यही है। जिले के किसी न किसी प्रखंड में आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। शिकायतें लगातार अनाज समय पर नहीं मिलने की आ रही है। पदाधिकारी द्वारा भी निरीक्षण किया जाता है ।परंतु स्थिति जस की तस बनी रहती है। सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के आपूर्ति विभाग में वार्ड पार्षद तीन के पूर्व परिषद पिंकी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्ड धारी गम्हरिया ब्लॉक का घेराव प्रदर्शन करते हुए आरोप लगा है कि दो माह से जुलाई अगस्त का राशन नहीं मिल रहे हैं। कार्ड धारीयो के अनुसार दुकानदारों द्वारा कहा जा रहा है कि समान नहीं आया है ।हम कहां से देंगे ।आप लोग जाकर ब्लॉक में पदाधिकारी से मिलकर शिकायत कीजिए । जिसको लेकर आज बड़े पैमाने पर कार्डधारक ने एकजुट होकर गम्हरिया प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंच कर आंदोलन प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा।