पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गुस्सा उबल रहा है। महंगाई के मुद्दे मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर पूछ और मीरपुर डिवीजन में भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । बाजार बंद कर चक्का जाम किया गया। 2 दिन पहले मुजफ्फराबाद डिवीजन में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर रहे, लोगों का कहना है कि जम्मू और पूछ रोड को नहीं खोला गया तो हम भूख से मर जाएंगे। हमें भारत जाने दो लोगों का कहना है कि भारत कश्मीर घाटी के लोगों को जैसी सुविधाएं दे रहा है वैसी सुविधा हमें भी मिलनी चाहिए। अगर पाकिस्तान हमें मूलभूत सुविधा नहीं दे सकता है, तो हमें भारत में मिल जाने दें। लोगों का कहना है कि सरकार मुफ्त बिजली नही देगी तो हम पाकिस्तान जाने वाली बिजली लाइन को काटकर उखाड़ फेंकेंगे। लोगों की गुस्सा सातवे आसमान पर है ।आवाम के साथ मौलाना और धार्मिक नेता भी सड़कों पर आकर आम लोगों को समर्थन कर रहे हैं।