रांची : जमशेदपुर कोर्ट में घटित घटना के बाद हाई कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर पूरे राज्य के सभी कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद करने के निर्देश के बाद राज्य के सभी कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भुइयांडीह कोर्ट में एडीजे वन की अदालत में शाम लगभग 6:00 घुसकर पेशकार राकेश कुमार पर कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो निवासी साहिल बच्चा ने चपड़ से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। कर्मचारियों ने साहिल बच्चा को पड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को हवाले कर दिया ।कोर्ट में काम करने वाले तमाम पेशकरो अधिवक्ताओं ने शनिवार को सुरक्षा में चुक होने का आरोप लगाते हुए कार्य का बहिष्कार किया था। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र और आनंद सेन की खंडपीठ ने पूरे मामले पर स्वत :संज्ञान लेते हुए राज्य के अपर गृह सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह को तलब करते हुए जानकारी ली, और कड़े निर्देश सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए हैं। जिसके आलोक में आज से राज्य के सभी कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भुइयांडीह कोर्ट में एडीजे1 की अदालत में घुसकर पेशकार राकेश कुमार पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा 4 अगस्त से सभी कोर्ट की 24 घंटा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होने के आदेश दिए गए हैं। सभी गेटों पर जवान तैनात रहेंगे। शाम 5:00 बजे के बाद किसी भी अनजान व्यक्ति को अदालत के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं वरीय पुलिस अधिकारी स्वत: सोमवार को कोर्ट जाकर वहां के कार्य अवधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। इससे पूर्व भी जमशेदपुर कोर्ट में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर उपेंद्र कुमार सिंह बागबेड़ा निवासी को कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।