Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा जिले में सॉफ्ट पुलिसिंग अभियान को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा सॉफ्ट पुलिसिंग के तहत विभाग के पदाधिकारियों को फाइन काटने को निर्देश गया है।
सभी पदाधिकारी मानवता के नाते बुजुर्ग, बच्चा , महिला, को मानवता दिखाते हुए अन्य नेसेसरी किसी भी व्यक्ति का ऑन लाइन कागजात नही दिखा रहा है तो उसे लंबा समय तक बैठा कर नही रखे। मानवता दिखाते हुए उन्हें छोटा फाइन काटना है और उन्हें समझाते हुए छोड़ देना है।
हेलमेट नहीं रहने की स्थिति में हेलमेट फाइन की जगह ,उन्हें हेलमेट खरीद कर संभव है तो नजदीक के दुकान से दे, और उस व्यक्ति का फोटो खिचे और ग्रुप में फोटो डालें । इस मानवता के साथ फाइन काटना है और डियुटी करना है । इसी अभियान के कड़ी में आदित्यपुर थाना यातायात विभाग द्वारा कई जगहों पर जांच कर इस कार्य को बखूबी निभाया। इस अभियान को हेलमेट फाइन लेने की जगह पर हेलमेट खरीद के देने के कार्य को विभाग का सराहनीय कार्य बताया ।