एमजीएम में आए दिन बढ़ती चोरियां।
जमशेदपुर: कोल्हान में सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में इन दिनों चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ते जा रही है। आए दिन किसी न किसी की चोरी पर्स मोबाइल हो रही है। एमजीएम की ईएनटी ओपीडी से शुक्रवार को एक महिला चिकित्सक का पर्स चोरी हो गया।हेलमेट पहने और मास्क लगाए एक युवक ओपीडी में घुसा और पर्स लेकर फरार हो गया।सीसीटीवी कैमरे में पर्स लेकर कर भागते हुए देखा गया है।महिला चिकित्सक ने मामले की लिखित शिकायत एमजीएम अधीक्षक से की है।विगत 5 दिनों में अस्पताल के अलग-अलग विभाग से तीन चिकित्सकों के साथ ऐसी घटना घट चुकी है। इमरजेंसी और सर्जरी ओपीडी से दो महिला चिकित्सकों का पर्स,लैपटॉप चोरी हुआ था। तीन घटनाओं में चोरी करने वाला युवक एक ही है। अधीक्षक ने होमगार्ड जवानों को चेतावनी दी है कि फिर ऐसी घटना हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। मरीज के देखरेख करने वाले आने वाले अस्पताल में इन सभी को सतर्कता बरतने और रहने की हिदायत दिए जा रहे हैं। अपने सामानों की खुद सुरक्षा और हिफाजत करें करने की बातें कही जा रही है जबकि अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस प्रशासन की पूर्ण रूपेण व्यवस्था के बावजूद भी पर्स की चोरी और मोबाइल की चोरी हो रही है।