जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को कटरा से रवाना करेंगे, जिससे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल संपर्क परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय घटेगा, और क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली रेल सेवा उपलब्ध होगी। शुरुआत में यह ट्रेन कटरा से चलेगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन की मरम्मत चल रही है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे और बाद में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
कश्मीर को रेल से जोड़ने की परियोजना 1997 में शुरू हुई थी, लेकिन भूगोल और मौसम से संबंधित कठिनाइयों के कारण इसमें देरी हुई। इस परियोजना में 119 किलोमीटर की 38 सुरंगें हैं, जिनमें सबसे लंबी सुरंग टी-49 है। इसमें 927 पुल भी शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। इनमें चिनाब पुल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो अपनी ऊंचाई और संरचना के लिए प्रसिद्ध है। यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है, और यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज बन जाएगा।