जमशेदपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर नो इंट्री के समय मे किया बदलाव,  4 दिनों तक रहेगा, भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

जमशेदपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर नो इंट्री के समय मे क किया बदलाव,  4 दिनों तक रहेगा, भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध।

 

जमशेदपुर: जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि नया नियम दुर्गा पूजा के 4 दिन उमड़ने वाली भारी श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए लागू की गई है। जिसमे षष्ठी, सप्तमी,अष्टमी,नवमी और दशमी को सुबह 11 बजे से अहले सुबह 4 बजे तक लागू रहेगा। जिसमे शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं शहर के अंदर चलने वाले बस औऱ बड़े वाहनो पर भी नो इंट्री लागू होगी। साथ ही कुछ सड़के वनवे होगी तो कुछ चिन्हित जगहों पर बेरिकेटिंग भी की जाएगी। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करते हुए लोगो को जाम से राहत मिले ।साथ ही उन्होंने पूजा पंडालों के लिए भी सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिसमे cctv लगाने, अग्निशमक यंत्र सहित पानी और बालू रखने बिजली की सम्पूर्ण व्यवस्था के अलावे पंडाल में प्रवेश और निकासी के अलग द्वार सहीत आकस्मिक द्वार रखना अनिवार्य किया गया है ।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours