जमशेदपुर : चाकुलिया अंचल के
बड़तौलिया में जब्त किया गया 10000 सीएफटी बालू गायब हो गया।चाकुलिया के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर स्टॉक रखे गए बालू को जब्त किया था। स्वर्ण रेखा नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर बढ़तौलिया में भंडार किया गया था।बढ़तौलिया में करीब 16000 सीएफटी बालू जब्त किया गया था।सीओ ने श्याम सुंदर थाना को जब्त बालू की सूची शॉपी थी।स्वर्ण रेखा नदी के किनारे बालू जिस स्थान पर भंडार रखा गया था।वहां आसपास आबादी नहीं है। बालू माफियाओं ने करीब 10000 सीएफटी बालू ट्रैक्टर और हाईवे की सहायता से उठाकर जमशेदपुर शहर में आपूर्ति कर दी है।बालू के गायब होने के मामले में श्याम सुंदर पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।जब्त बालू का उठाव कर उसे बाजार में खपाने के मामले में कई बालू माफिया निशाने पर है, और उनके नाम चर्चाओं सुर्खियों में है