जमशेदपुर: जमशेदपुर में गोरा गैंग के द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी की बीती देर रात गुप्त सूचना मिली कि कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो हरदेव मैदान के समीप गोरा गैंग के सदस्य किसी की हत्या करने के उद्देश्य से वहां मौजूद है जिस पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना स्थल पर पहुंचे जहां पुलिस को देखकर 3 अपराधी भागने में सफल हुए वहीं तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने धड़ दबोचा जिनकी तलाशी लेने पर एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अपराधियों में शास्त्री नगर के मोहम्मद इरफान, अफसर खान और धातकीडीह के सैफ अली खान है।संभावना जताई जा रही है कि विरोधी गुट से जुड़े किसी सदस्य की हत्या करने के फिराक में थे,इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़।गए। इधर सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है।