सरायकेला :(संजीव मेहता) : इसरो की कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय मोटेल मधुबन में अध्यक्ष रूपेश कतरियार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम 2 माह के अंदर दिवंगत हुए उद्यमियों को एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में जनवरी माह में होने वाली उद्यमी सम्मेलन जो कि सब तक लंबित है को मार्च 2025 में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उद्यमियों पर होल्डिंग टैक्स देने के लिए नगर निगम द्वारा बनाये जा रहे दवाब पर इसरो की नीति स्पष्ट करने की बातें कही गई. साथ ही जियाडा द्वारा हर वर्ष बढ़ाये जा रहे रेंट लेवी पर भी ध्यान देने की बातें कही गई. बैठक में दिसंबर 2024 में मनाए गए स्थापना माह के कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की. जिसमें उद्यमियों के हित में कई कार्यक्रम हुए जिसकी इसरो के उद्यमियों ने सराहना की. बैठक में एक एक उद्यमियों ने एक वर्ष के सफर की चर्चा की. साथ ही सुझाव भी दिए.
खास तौर पर औद्योगिक क्षेत्र में टाटा समूह से अलग कोई बड़ा औद्योगिक समूह को स्थापित करने के प्रयासों पर चर्चा हुई. जिसमें झारखंड में ट्रैक्टर इंडस्ट्री के साथ अन्य ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जो कैपिटल कंपोनेंट का निर्माता हो को स्थापित करने पर उद्यमियों ने चर्चा की. उद्यमियों ने सारी सुझावों के साथ उद्योग मंत्री से मिलने का निर्णय लिया. इसरो का सोवेनियर प्रकाशित करने का सुझाव आया. उद्योगों में चोरी और डकैती की घटना पर रोष जताया साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की स्थिति पर चिंता जताई. तत्काल जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक से सड़कों का पैच वर्क कराने की पहल की चर्चा की. एमएसएमई के लिए जो डिफेंस पालिसी है उसके तहत 100 करोड़ का परचेज हर वर्ष एमएसएमई सेक्टर से करना है जिसपर अमल नहीं हो रहा है, जिसके लिए इसरो पालिसी मोनिटरिंग कमेटी बनाए और कार्य करे तो बेहतर हो सकता है. इसके अलावा इसरो के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया. बैठक में अध्यक्ष रुपेश कतरियार, महासचिव समीर सिंह, मनोज कुमार, विकास गर्ग, विनय सिंह, सौरभ चौधरी, पंकज झा, राजीव शुक्ला, शम्भू जायसवाल, उत्तम कुमार, अवनीत मूतरेजा, चंद्रभूषण सिंह, गौतम महापात्रा, जीतेन्द्र गर्ग, कुमार विवेक, नीरज मिश्रा, पंकज कुमार, पियूष नागेलिया, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेंद्र मोदी, संजय दूबे, सरोज नायक, सौरभ दास, शम्भू मोदी, शशि सिन्हा, तरुण अदक, विवेक गर्ग, दिनेश जायसवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.