सरायकेला (संजीव मेहता) : आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 17 निवासी नितेश कुमार सिंह ने अपना घर एक महिला को बेच कर अब कल्पनापुरी में रह रहा है. उन्होंने आदित्यपुर थाना में रविवार को एक सनहा दर्ज कराते हुए अपने पड़ोसी रघुनाथ राय पर घर बिकवाने के बाद रंगदारी के रुप में 1 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. गृहस्वामी नीतेश ने थाने में रंगदारी मांगने, गाली गलौज करने और जान मारने की धमकी देने का सनहा दर्ज कराया है.
नीतेश ने बताया कि उसने अपना घर रवि सिंह नामक व्यक्ति के रिश्ते में चाची को बेच कर फिलहाल आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कल्पनापुरी में रह रहा है, इधर पड़ोसी रघुनाथ राय पर 1 लाख रुपए बतौर रंगदारी घर बिकवाने के एवज में मांगने और इनकार करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपने जान माल की रक्षा का गुहार लगाया है.