दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने डीएमके के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा की 15 करोड रुपए की 15 बेनामी संपत्तियों को जब्त किया है।
राजा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। ईडी ने कहा पीएमएलए कानून के तहत राजा की बेनामी कंपनी कोवाई सेल्टर्स प्रमोट्स इंडिया की संपत्ति जब्त की गईं है। इससे पहले, कोयंबटुर में 45 एकड़ जमीन अटैच की गई थी। आरोप है कि राजा ने मंत्री रहते हुए बेनामी कंपनी को बतौर रिश्वत जमीन दी गई थी। राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद विधायक अमानतुल्लाह खान मुश्किल में है। ईडी ने सुबह दिल्ली एनसीआर खान से जुड़े 13 स्थान पर छापेमारी की।ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की गई है।मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्तियों से जुड़ा है।
November 26, 2024 8: 56 am
Breaking
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “द क्रिएटिव कैनवास – भौतिक विज्ञान प्रतिस्पर्धा” में छात्रों ने की अपने मॉडल्स की प्रदर्शनी।
- कार्तिक मास के अंतिम सोमवार को दक्षिण भारतीययों ने राम मंदिर में की 9000 दीप प्रज्वलित।
- न ‘बटोगे तो कटोगे ‘ काम आया, न ही ‘बांग्लादेशी घुसपैठ’ का मुद्दा गरमाया, पढ़िए भाजपा के पराजय की वजहें।
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को डीएसडब्लूओ ने गंभीरता से लेते हुए 11 माह के बेटे के साथ ठंड में भटक रही महिला को रखवाया घर में , महिला ने कहा धन्यवाद।
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को एसडीपीओ ने लिया गंभीरता से ,कहा होगी करवाई, स्थानीय थाना को दिया निर्देश।
- जेडीयू ने निभाई गठबंधन धर्म, सरायकेला और जमशेदपुर सीट पर मिली विजय।
- नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज शुरू।
- मामा घर जगद्धात्री पूजा में आई नाबालिग युवती दस दिनों से लापता, थाना में शिकायत के बावजूद नहीं मिली है कोई सुराग।