रांची: झारखंड सरकार जहां नक्सलियों पर आए दिन कहर बरपा रही है। नक्सलियों के खत्मा करने के लिए अभियान चला रही है। जंगलों की खाक छान रही है। वहीं चाईबासा में नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट कर एक जवान को शहीद और तीन जवानों को घायल कर दिया है। चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर ,सुरक्षा बल के तीन जवानों को घायल कर दिया गया है। यह घटना चाईबासा जिले के अति सुदूर ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में घटित हुई है. टोंटो थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और हाकातुंबा गांव के पास के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है.और तीन जवानों के घायल होने की सूचनाए मिल रही है. जानकारी के अनुसार घायलों को हेलिकॉप्टर से रांची ले जाया जा रहा है. पिछले माह भी टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया था. उस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर फोर्स के एक जवान शहीद हो गये थे.इससे पहले बीते 13 सितंबर को भी कोल्हान के जंगल में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सीआरपीएफ का सामान ले जा रहे ट्रैक्टर को उड़ा दिया था. घटना गोईलकेरा के कुईड़ा के पास हुई थी.इस घटना में टैक्ट्रर के खलासी की मौत हो गई थी. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. राज्य मुख्यालय के आदेश पर लगातार क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्रवाई से हताश पूर्ण नक्सलियों ने इस तरह की घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं।