सरायकेला / (संजीव मेहता) : नगर निगम के ठोस अपशिष्टों का विधिवत निस्तारण नहीं होने से नदियां व आसपास के वातावरण प्रदूषित हो रहे हैं. इसको लेकर कई बार नगर निगम कार्यालय को पत्र लिखा गया है. यह जानकारी प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के क्षेत्रीय निदेशक राम प्रवेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कचरों को यत्र तत्र जला दिया जा रहा है या नदियों के किनारे डंपिंग किया जा रहा है. इससे नदियां भी प्रदूषित हो रही हैं और आसपास के वातावरण भी दूषित हो रहे हैं।
बता दें कि नगर निगम को जिला प्रशासन ने तीन जगहों पर कचरा डंपिंग यार्ड के लिए जमीन दी थी लेकिन सारे जगहों पर स्थानीय लोग के विरोध की वजह से अब तक कचरा डंपिंग यार्ड का निर्माण नहीं हो सका है. वहीं खैरबनी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट का निर्माण भी अब तक नहीं हो पाया है ऐसे में नगर निगम आदित्यपुर समेत जमशेदपुर, जुगसलाई, मानगो नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाले कचरों का निस्तारण विधिवत नहीं हो पा रहा है. लिहाजा निकायों का कचरा यत्र तत्र और नदियों के किनारे डंपिंग किया जा रहा है जिससे नदियों की स्वच्छता भंग हो रही है।