मुसाबनी : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोहला पंचायत के फुलझड़ी खड़िया साईं गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को परिवार के मुखिया, 40 वर्षीय कुंवर टुडू ने अंजाम दिया। मारे गए लोगों में उसकी पत्नी माईनो टुडू, 12 वर्षीय पुत्र सागेन टुडू और 14 वर्षीय पुत्र सागुन टुडू शामिल हैं। कुंवर ने कुल्हाड़ी से वार करके इन तीनों की हत्या की। घटना के समय परिवार के सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। रात करीब 2 बजे कुंवर टुडू ने निंद्रा अवस्था में सोए अपने परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे—8 वर्षीय मालती टुडू और 4 वर्षीय मंगल टुडू—भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें रांची स्थित रिम्स में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कुंवर टुडू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
प्रारंभिक जांच में आरोपी ने बताया कि घटना की रात उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था, जिसके चलते उसने यह भयावह कृत्य किया। कुंवर के अनुसार, उसे उस समय अपने किए का अहसास नहीं था। पुलिस इस बयान की सत्यता की जांच कर रही है और घटना के पीछे के अन्य संभावित कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।यह घटना स्थानीय समुदाय में गहरी चिंता और सदमे का कारण बनी है। लोग इस बात से हैरान हैं कि एक व्यक्ति कैसे अपने ही परिवार के खिलाफ इतना निर्दयी हो सकता है। कुंवर टुडू के मानसिक स्वास्थ्य पर भी कई सवाल उठ रहे हैं, और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसे मानसिक समस्या तो नहीं थी जो उसने इतने भयानक कदम उठाया।