कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तीन नाबालिग लड़कियां दलालों के चंगुल से भागकर अपने गांव पहुंची हैं। ये लड़कियां झारखंड के साहेबगंज इलाके की रहने वाली हैं और उन्हें काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाया गया था। गांव का ही एक दलाल उन्हें बहकाकर दिल्ली लेकर गया और उनके परिजनों को शुरुआती दौर में आठ हजार रुपए भी दिए। लेकिन बाद में, दलाल ने इन लड़कियों का शारीरिक और मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया। तीनों लड़कियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर दलाल के चंगुल से भागने का प्रयास किया और दिल्ली स्टेशन पहुंचीं। वहां से कटिहार की ट्रेन पकड़कर वे वापस अपने गांव आने की कोशिश में लगी रहीं।
इसी दौरान ट्रेन में यात्रा करते हुए जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) की नजर इन डरी-सहमी लड़कियों पर पड़ी। जीआरपी ने उनसे पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वे साहेबगंज की रहने वाली हैं और उन्हें दलाल ने तस्करी कर दिल्ली लाया था। इसके बाद, जीआरपी ने उनके गांव के मुखिया और परिजनों से संपर्क किया और लड़कियों को सुरक्षित उनके माता-पिता के पास वापस पहुंचा दिया। फिलहाल लड़कियां अपने घर सुरक्षित हैं, लेकिन गांव के लोग मानव तस्करी करने वाले दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।