जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्तिथ नेपाली सेवा समिति प्रांगण में नेपाली समाज के द्वारा दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है यह इनका 56 वा वर्ष है। यहां की पूजा का खासियत यह है की षष्टी के दिन शाम में निकट के बेल वृक्ष के पास जाकर पंडित के माध्यम से देवता को आमंत्रण दिया जाता है जिसके बाद सप्तमी के दिन समाज की महिलाए पूरे गाजे बाजे के साथ डोली लेकर बेल वृक्ष के पास पहुंचती है और बेल पत्र को तोड़ कर मां दुर्गा को समर्पित करती है जिसके बाद पूरे विधि विधान से उस बेल पत्र से पूजा की जाती है इस दौरान काफी हर्षोल्लास का माहौल रहता है।
वही इस दुर्गा पूजा का उद्घाटन समाज सेवी तरुण डे,टी के रॉय और उमेश गुरुंग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया जिसके उपरांत मां के पट्ट को खोला गया इस मौके पर काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे।इस दौरान समिति की ओर से अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं समजसेवियो ने मां दुर्गा से सभी की खुशहाली और चौमुखी विकास की कामना की।