जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर टाटानगर सज धज कर तैयार हो गया है। स्टेशन के चारों तरफ साफ सफाई कर रंग-बिरंगे स्टेशन की अगल-बगल के दीवारों को पूरी तरह से सजा दिया गया है। वही एसपीजी और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर बारीकी से चारों तरफ नजर रखते हुए निगरानी की जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और इसके साथ ही स्टेशन के बाहर एक ग्रामीण विकास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री लाभुकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वे वोल्टास गोलचक्कर से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे और गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा को लेकर एसपीजी और जिला प्रशासन द्वारा चपे चपे पर निगरानी और सुरक्षा को लेकर निगाहें बनाए हुए हैं। एसपीजी टीम और जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट गोपाल मैदान से लेकर रेलवे स्टेशन तक विधि व्यवस्था की जायजा लेते हुए चौक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 3000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्र से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती भी की गयी है।