जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को आजाद मार्केट में स्थित पटवारी मेडिकल में जिले के एसडीओ पारुल सिंह ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखें दवाइयां को जप्त किया। उन्हें पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि इस मेडिकल दुकान से युवाओं को नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयो की बिक्री की जाती है। जिसके बाद एसडीओ ने एक व्यक्ति को वहां भेज कर जानकारी प्राप्त की इसके बाद उसने स्थानीय थाना की सहयोग से दुकान की जांच की लेकिन शुरुआती दौर पर उन्हें नाइट्रोजन 10 का एक पत्ता और एक कोरेक्स सिरप ही मिल पाया।
इसके बाद उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करते हुए वापस लौट गई लेकिन कुछ देर बाद ही जानकारी मिली की दुकान के पीछे गोदाम और ऑफिस में भारी मात्रा में दवाइयां रखी हुई है. उसके बाद दोबारा उन्होंने ड्रग्स इंस्पेक्टर इब्राहिम आलम के साथ छापामारी की लेकिन गोदाम और कार्यालय का चाबी दुकानदार द्वारा नहीं दिए जाने पर उसे तोड़कर खोला गया। जहां से 137 डब्बा नशे के लिए इस्तेमाल होने की दवाइयां को जप्त किया गया जिसके बाद सूची तैयार करने के बाद दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया गया।