राँची/ अनगड़ा : राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड प्रमुख कार्यालय के परिसर में मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य संघ के संरक्षक दीपा उरांव के नेतृत्व में सरकार से नौ सुत्री मांग को लेकर एक आवश्यक बैठक किया गया । बैठक में नौ सुत्री मांग पर चर्चा किया गया जिसमें पंचायती राज वित्त आयोग का राशि पंचायत को शीघ्र देना , कार्यावधि के दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि ( पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य प्रमुख उप प्रमुख मुखिया उप मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य) का आकस्मिक मृत्यु व दुर्घटना का स्थिति में तीस लाख रुपया मुवावजा की व्यवस्था करना , झारखण्ड प्रदेश के पंचायत समिति सदस्य का मानदेय बिहार व केरल राज्य के तर्ज पर पच्चीस हजार मानदेय निर्धारित करना,
पंचायत जनप्रतिनिधियों को पेंशन की व्यवस्था , दैनिक भत्ता यात्रा भत्ता अन्य राज्य के तर्ज पर देना झारखंड वित्त आयोग में पंचायत समिति सदस्यों को शक्ति दिया जाय , पंचायत समिति सदस्य को आवास वितरण में जिम्मेवारी सुनिश्चित करना प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का वेतनमान तय किया जाय व अनगड़ा प्रखंड कनीय अभियंता राहुल कुमार गुप्ता को अभिलम्ब अनगड़ा प्रखंड से हटाना शामिल है ।
मौके पर अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम रब्बानी राज शीला देवी मदरा मुंडा दिलीप वेदिया जॉन तिग्गा तनु कच्छप संज्योति देवी सारणी देवी बिनोद रजवाड़ व अन्य शामिल रहें ।