जमशेदपुर : देश के निजी सेक्टर के सबसे बड़े स्टील उत्पादन निर्माता कंपनी टाटा स्टील के जमशेदपुर यूनिट मे बोनस समझौता का घोषणा हो गया है. इस वर्ष कुल 17.89 फ़ीसदी बोनस पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनी है. बोनस समझौता के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रबंधन के प्रति आभार जताया और कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर बोनस दिया गया है. पिछले साल प्रबंधन को लाभांश में 50% घटा होने के बाद भी एक संतुलित बोनस पर समझौता हुआ है जिससे कर्मचारियों के बीच लगभग 168.5 करोड रुपए बाटेंगे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जमशेदपुर के सभी डिवीजन में कुल 27,454 कर्मचारी कार्यरत हैं. पुराने स्टील वेज कर्मियों को अधिकतम 4 लाख 9462 और एनएस ग्रेड के कर्मियों को न्यूनतम 38,203 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे।
वहीं एनएस ग्रेड के पुराने कर्मियों को 1,13, 500 रुपये बोनस के रूप में दी जाएगी. बोनस समझौता के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया बताया गया की 13 सितंबर तक बोनस की राशि सभी कर्मियों के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी.