राँची/ अनगड़ा : राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत हेसल पंचायत के पुरूलिया रोड से मासु जानेवाला पथ की हालत जर्जर बारिस के कारण जगह जगह पर जल जमाव से परेसान होकर रोड मरम्मती करनेवाले कम्पनी के खिलाफ व सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाया कहा जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन । बताते चलें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत राँची पुरूलिया रोड से टाटी भाया मासु (कुल लम्बाई 3.850 किमी) पथ मरम्मती कार्य का शिलान्यास 4 फरवरी 23 को खिजरी विधायक राजेश कच्छप व राँची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया किन्तु कुछ दूरी तक रोड कार्य का मरम्मती हुआ है फिर बाकी अधूरा पड़ा है । बारिश के समय पथ का हालत काफी जर्जर है रोड में जगह जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है बच्चों के स्कूल आवाजाही में परेशानी साथ ही साथ ग्रामीणों को भी प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है बारिश व जलजमाव के कारण एक मिट्टी का मकान भी ढह गया है ।
शुक्रवार को मासु गांव के ग्रामीण खिजरी पुर्व विधायक रामकुमार पहान आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो समाजसेवी अजीत महतो मुलु महतो भाजपा नेता राजु प्रमाणिक हेसल उप मुखिया दुर्गा महतो समेत दर्जनों महिला पुरुषों ने रोड मरम्मती कार्य मे हो रहे विलम्ब को लेकर नाराजगी जाहिर किया कहा कहा रोड जर्जर होने के कर क्षेत्र के नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो सड़क जाम से लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।