जमशेदपुर: प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महा सम्मेलन (2024) कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यक्रम जमशेदपुर के रविंद्र भवन में आयोजित किया गया। जिसमें झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के लैम्पस एवं विशेष समितियों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। इस प्रमंडल स्तरीय सहकारिता स्टॉल कार्यक्रम में उगता भारत महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा अचार का स्टॉल लगाया गया जो स्टॉल के आकर्षण का केंद्र रहा। जहां अक्सर भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में और भी समितियां द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाई थी, जो आकर्षण का केंद्र रहा।
इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे एवं सहकारिता विभाग के रजिस्टार सूरज कुमार तथा प्रमंडल स्तरीय सहकारिता विभाग के सारे पदाधिकारी उपस्थित रहे । उगता भारत सहयोग समिति के अध्यक्ष ज्ञान्वी देवी ने बताया कि अचार को लेकर लोगों में डिमांड बढ़ गया है। मुझे जहां भी मौका मिलेगा, स्टॉल लगाने का, मैं हमेशा लगाती रहूंगी।