सरायकेला : डीएवी एनआईटी कैंपस प्रबंधन ने शनिवार को वर्ष 2023-24 के सुपर एचीवर्स विद्यार्थियों के लिए समारोह आयोजित कर उन्हें अतिथियों और अभिभावकों के सामने सम्मानित किया. विद्यालय प्रबंधन ने वैसे छात्रों को सुपर एचीवर्स में शामिल किया था जो फाइनल एग्जाम में 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं. ऐसे 10वीं के 71 और 12वीं के 39 विद्यार्थियों ने कर दिखाया था जिसे आज प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनआईटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. आर वी शर्मा और प्राचार्य ओपी मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि संगीत शिक्षक नीलांजन मित्रा ने डीएवी गान प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि ने सुपर एचीवर्स छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता का मंत्र दिए कि जीवन में सदैव अनुशासित होकर समय का पालन करो, कठोर परिश्रम करो तो सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी. प्राचार्य ओपी मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि हर वर्ष उनके विद्यालय से सुपर एचीवर्स की संख्या बढ़ रही है जिसके पीछे विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक और विद्यालय के शिक्षकों का कठोर परिश्रम है, जो उन्हें सुपर एचीवर्स बनने में सहयोग कर रही है।
इस मौके पर जहां 10वीं के 71 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया, जबकि 12वीं के साइंस और कॉमर्स के 14 विद्यार्थी, विषयवार टॉपर 10 विद्यार्थी और नीट, जेईई, सीए के 15 सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं कोल्हान टॉपर 10वीं की खुशी कुमारी और 12वीं की श्रेया वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.