रांची: झारखंड सरकार की शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने राज्य के स्कूलों को सुदृढ़ व्यवस्थित करने के लिए लगातार कार्यरत और प्रयासरत है । शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए राज्य के आठ जिले के डीएमसी को शो कॉज नोटिस जारी किया है। जिससे शिक्षा विभाग में गलत करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। आठ जिले के डीएसई रांची पलामू बोकारो धनबाद लातेहार दुमका कोडरमा और लोहरदगा के द्वारा गलत डाटा देने पर शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने शो-काॅज करते हुए 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनी के कार्रवाई किए जा सकते हैं। शिक्षा सचिव के अनुसार शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की कार्रवाई प्रक्रियाघीन है। पोर्टल में शिक्षकों के सेवा इतिहास से संबंधित सभी सूचनाए पूर्व मे मांगी गई थी। सभी डीएसई ने इसे सत्यापित करते हुए विभाग को भेजा था। लेकिन गलत डाटा उपलब्ध कराने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।