प्रतीक सिंह नई दिल्ली: दिल्ली की अलीपुर में उस वक्त चीख पुकार चारों तरफ मच गई। जब देर रात एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से लगभग कई लोगों की झुलसने और गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं घटीत हुई। सूत्रों के अनुसार अभी तक सात लोगों की आग में झुलसने से मौत होने की खबरें और कई लोगों को गंभीर होने की बातें बताई जा रही है। यह हृदय विदारक दर्दनाक घटनाएं दिल्ली के भीड़भाड़ वाले अलीपुर शहर में घटित हुई है ।जहां मौके पर 22 गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाई। 15 फरवरी की देर रात आगजनी की दर्दनाक घटना में 7 लोगों की मौत होने की खबर बताई जा रही है । घटना दिल्ली के अलीपुर की है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलीपुर घनी आबादी वाला इलाका है। इसी इलाके में पेंट की फैक्ट्री खुलेआम चल रही थी। देर रात केमिकल में आग लगने से और आग भड़क गई । जिसके कारण आग बढ़ती और फैलती दूर तक फैल गई।इसके कारण फैक्ट्री में मौजूद लोग जल गए। जिसमें सात लोगों की आग से झुलस कर मरने और कई लोगों की झुलसने की खबरें हैं । बताया जा रहा है कि ये संख्याएं और भी बढ़ सकती है। जिससे पूरे अलीपुर क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के जुटान और राजनीतिक दलों सहित समाज सेवी पहुंच कर लोगों को साहस और धैर्य बढ़ा रहे हैं।