रांची : महिला और नाबालिक के विरुद्ध हो रहे अपराध को लेकर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी ) सख्ती के तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों में प्रतिनियुक्त टीम प्रभारी को निर्देश दिया है,कि संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों की जानकारी मुख्यालय को दे, ताकि उन पर कार्रवाई हो सके। यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे अपराधी जो पिछले 6 माह में जमानत पर बाहर आए हैं उनकी रिपोर्ट सीआईडी तैयार करें। जेल में कोई अपराधी मोबाइल का प्रयोग ना करें इसी मुद्दे पर डीजी ने 17 अक्टूबर से लगातार रेंज वाइज सभी जिलों के क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक, सीआईडी के टीम प्रभारीयों के साथ बैठक की।17 अक्टूबर को दुमका और हजारीबाग 18 को रांची और पलामू और 19 अक्टूबर को कोल्हान और कोयला क्षेत्र के टीम प्रभारीयों के साथ अनुराग गुप्ता ने चर्चा की। बढ़ते अपराध को लेकर सीआईडी टीम सक्रिय है और अपराधियों पर लगाम लगाने की तैयारी में है।