जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस के तहत चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर मानगो से ब्राउन शुगर बिक्री करते तीन अपराधियों गिरफ्तार किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कारण कर ग्रामीण sp ऋषभ गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित गदडा मैदान के समीप कुछ युवक बोन शुगर का खरीद बिक्री कर रहे है।जिसके बाद एक टीम गठित कर छापामारी की गई जहां से तीन युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास 30 पुड़िया ब्राउन शुगर और 18 सौ रुपए बरामद हुई।
बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। ग्रामीण sp ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सीतारामडेरा के रहने वाले रॉकी मुखी एवं आकाश मुखी तथा जुगसलाई निवासी मोहम्मद सरफराज उर्फ तील्ली है, जिसमें मोहम्मद सरफराज और तिल्ली दिसंबर 2024 में और रॉकी मुखी नवंबर 2024 में जेल से रिहा होने के बाद फिर ब्राउन शुगर के धंधे में समलित हो गए हैं।