राँची/नामकुम(अर्जुन कुमार) : अगामी 3 सितम्बर को राजधानी राँची के नामकुम प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के वेनर तले होनेवाले घेराव को लेकर नामकुम प्रखंड अंतर्गत हाहाप पंचायत के चरना बेड़ा तुंजु कोइरी बेड़ा बुंडूबेड़ा देवगांई बुतियो समेत कई गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया । बैठक का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने किया । घेराव का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन प्लॉट एंट्री में दिक्कत , म्यूटेशन में जनता से मनमानी वसुली राजस्व कर्मचारी का पंचायत भवन में नहीं बैठना विधवा वृद्धा व विकलांग पेंशन समय पर नहीं मिलना लाल धारियों को समय पर राशन नहीं मिलना स्वास्थ्य के क्षेत्र में पंचायतों में नर्स दीदियों का समय पर नहीं बैठना क्षेत्र में शिक्षकों की कमी व अन्य मुद्दा शामिल है ।
मौके पर आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा चमु बेक अनिकेत तिर्की गणेश महतो सुरेश महतो प्रकाश महतो व अन्य मौजूद रहें।