जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने गुम एवं चोरी हुए मोबाइल वितरण का आठवां संस्करण साकची रविंद्र भवन में आयोजित की गई। जिसमें 458 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाए गए। इस मौके पर एसएससी किशोर कौशल, सीटीएसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सहित सभी थाना के प्रभारी और डीएसपी मौजूद थे। बता दे के, इसका शुभारंभ 24 दिसंबर 2022 को तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार ने की थी। उस प्रथम चरण में 88 मोबाइल रिकवर कर उनके धारकों को प्रदान किया गया था। जो आज आठवां चरण में 458 गुम एवं चोरी हुए मोबाइल चैट बॉट के माध्यम से रिकवर हुए, मोबाइल को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रदान की। इधर थाना क्रम में सबसे ज्यादा कंप्लेंन दर्ज करने एवं मोबाइल रिकवर करने की ओर नजर फरमाए तो सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र साकची थाना में अब तक 234 शिकायते दर्ज हुई है। जिसमें से 46 मोबाइल रिकवर किया गया। वहीं सबसे कम मुसाबनी थाना में 4 शिकायतो में से तीन रिकवर किया गया।
वहीं ग्रामीण थाना क्षेत्र को देखा जाए, तो सबसे ज्यादा गोविंदपुर थाना में 64 मामले में से 14 रिकवर कर लौट आए गए वहीं सबसे कम कमलपुर थाना में 10 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से मात्र एक मोबाइल ही रिकवर किया गया। वहीं 2022 से लेकर 2025 के आठवां चरण तक के आंकड़ा देखा जाए तो 2580 मोबाइल रिकवर कर मुख्य धारक को लौटा दिया गया। बहरहाल गुम और चोरी हुए मोबाइल के मिलने से धारकों में खुशियां लौट आई है इनका कहना था, कि मोबाइल मिलने की आस ही वे लोग छोड़ दिए थे। लेकिन महीनो बाद पुलिस के द्वारा सूचना देकर मोबाइल लौटाया गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है। पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है। जो मध्यम वर्ग लोगों को उनकी खुशियां लोटी जा रही है, पुलिस के इस कार्य को वे लोग कभी नहीं भूलेंगे।
January 25, 2025 1: 23 am
Breaking
- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरायकेला-खरसावाँ में प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित।
- 2022 में शुरू हुई मोबाइल वितरण का आठवां संस्करण तक जमशेदपुर पुलिस ने2580 मोबाइल लौटाए, धारकों में लौटी खुशियां।
- डीसी-एसपी ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण।
- गणतंत्र दिवस को लेकर गोपाल मैदान में फाइनल अभ्यास का एसएसपी ने किया निरीक्षण।
- एनआईटी जमशेदपुर में “वितरित ऊर्जा संसाधन नवीकरणीय प्रौद्योगिकियों के साथ ग्रिड का रूपांतरण” पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी के सच्चे दीवाने थे : हरि कुमार केसरी।
- एलबीएसएम कॉलेज टीम ने पिकनिक के साथ मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती।
- एनसीपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक: समाज के उत्थान और राजनीतिक हिस्सेदारी पर जोर।