सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 के प्रभात पार्क में काटी गई पेड़ की जड़ें जहां यह चीख चीख कर कह रही मुझे काटा गया है वहीं नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश कह रहे हैं कि डालियों की छंटनी हुई है. प्रशासक ठेकेदार को बचाने के लिए यह कह रहे हैं कि जब ठेकेदार को पार्क के रख रखाव के बदले कोई शुल्क नहीं मिल रहा है तो वे पार्क के अंदर फ़ूड प्लाजा भी लगा सकते हैं. जिसके लिए ही पार्क के अंदर की पेड़ें काटी गई है. इधर इन सब प्रकरण से दूर वन विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं वे इस बात की जहमत तक उठाना गंवारा नहीं समझ रहे हैं कि एक बार स्थल का निरीक्षण कर देखें कि पेड़ की कटाई हुई है या छंटाई ? बता दें कि प्रभात पार्क के ठेकेदार द्वारा फूड प्लाजा बनाने को लेकर पार्क के तकरीबन 2 दर्जन पेड़ को काटे गए हैं जिसको लेकर वार्ड के बुद्धिजीवियों में आक्रोश है. उनलोगों ने बुधवार को एक बैठक कर आक्रोश जताया था और ठेकेदार के इस कदम का कड़ा विरोध किया था. वार्ड के बुद्धिजीवी पूर्व मार्केटिंग सप्लाई ऑफिसर रामचंद्र पासवान और राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह पार्क आवास बोर्ड ने यहां के कॉलोनी वासियों के लिए छोड़ा था, जिसमें यहां के बड़े बुजुर्ग औऱ महिलाएं और बच्चे टहलने और खेलने कूदने का काम करते थे, जिसे नगर निगम ने सजाने संवारने के नाम पर पहले घेराबंदी की फिर इसे रखरखाव के लिए एक ठेकेदार के हाथों दे दिया है. जो पार्क में तालाबंदी कर पार्क के अंदर लगे पेड़ को काटकर यहां फ़ूड प्लाजा स्थापित करने जा रही है जिसका हम सब विरोध करेंगे और जल्द ही इस बात को लेकर नगर निगम के प्रशासक और एसडीएम एवं डीसी से मिलेंगे।
क्या कहती है निवर्तमान पार्षद
पार्क के अंदर पेड़ काटे जाने के सवाल पर निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा कहती हैं कि पार्क में करीब 100 पेड़ हमने विभिन्न संगठनों के मदद से लगाए थे जिसे अभी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए काट दिया गया है. पार्क को तालाबंदी कर दी गई है जिसके वजह से स्थानीय लोग, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इसके अंदर स्वास्थ्य लाभ के लिए नहीं जा पा रहे हैं. एक तो पहले से पार्क के फुटपाथ को फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है और अब पार्क के अंदर भी फ़ूड प्लाजा के स्टाल लगेंगे तो यहां के लोग घूमने टहलने कहां जाएंगे ?
क्या कहा प्रशासक ने
नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने कहा कि पेड़ों की कटाई नहीं छंटाई हुई है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को हमलोगों ने पार्क रख रखाव के लिए सौंपा है वो वहां फ़ूड प्लाजा लगाएं या कूछ भी अब नगर निगम को इसमें कोई आपत्ति नहीं है.