सरायकेला (संजीव मेहता): विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर महिला महाविद्यालय जमशेदपुर के वनस्पति विभाग के तत्वावधान में एक साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर थे जिन्होंने आज के समय में विज्ञान का महत्व के विषय में छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी.
कार्यक्रम में हेड आफ डिपार्टमेंट सलोमी कुजूर ने छात्राओं का उत्साह बढाया. उनके साथ अन्य महिला महाविद्यालय के वनस्पति विभाग की शिक्षिका बी जया लक्ष्मी, रूपाली पात्रा, स्वाती कुमारी ने छात्राओं का उत्साह बढाया. छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट के विषय में विस्तृत रुप से अतिथियों को अवगत कराया. जिसे निरीक्षण कर्ताओं ने बहुत सराहा. इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में छात्राओं के ओर से मुख्य रुप से मिनाक्षी, सुरभि, सृष्टि, बृष्टी और अन्य छात्राओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में संगम ग्रुप को उसके प्रोजेक्ट के लिए प्रथम स्थान मिला. जिसका नेतृत्व मिनाक्षी और सुरभि ने किया.