एल. बी. एस. एम. कॉलेज के सेमिनार हॉल में विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर विज्ञान संकाय द्वारा बहुद्देशीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा तथा मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के चीफ एडिटर श्री यू. एन. पाठक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि भारतीय मनीषियों ने अपने गहन चिंतन और अनुसंधान से न केवल अपने देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विज्ञान और ज्ञान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण स्थान हासिल किया। आर्यभट्ट और वराहमिहिर ने गणित और खगोल विज्ञान में जो योगदान दिया है, वह आज भी वैज्ञानिक समाज द्वारा मान्यता प्राप्त है। आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की और ग्रहों की गति का अध्ययन किया।
रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया। उनकी थ्योरियों ने आधुनिक गणित को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमेशा तथ्यों पर संदेह करने पर जोर देता है जिससे नवीन शोध की जा सके। वहीं मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के चीफ एडिटर श्री यू. एन. पाठक ने कहा कि सामाजिक प्रगति में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान में हो रहे शोध भविष्य को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर खासकर स्थिरता की खोज के सन्दर्भ पर जोर दिया lविज्ञान दिवस के विषय, “एक सतत भविष्य के लिए नवाचार”, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण और जैव विविधता की हानि जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए स्थायी समाधान विकसित करने में वैज्ञानिक अनुसंधानों की भूमिका पर प्रकाश डालती है।
इस दौरान कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, कार्यशालाएँ, व्याख्यान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना और खोज और नवाचार के लिए प्रेरित करना था l इस दौरान भौतिकी विभाग की डॉ. सुष्मिता धारा, रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. अरविंद कुमार पंडित तथा वनस्पति शास्त्र विभाग की डॉ जया कच्छप ने विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास पर वैज्ञानिको और शिक्षकों के योगदान और उनके अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा की lकॉलेज स्तरीय आयोजित मॉडल प्रदर्शनी में रोहन कुमार और यश राज चौहान को प्रथम जबकि पल्लवी बाला को द्वितीय स्थान तथा दशमत टुडू और संजय सोरेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रकाश टुडू को प्रथम, अंजलि बास्के को द्वितीय और प्रेम मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज गुप्ता, द्वितीय स्थान सोनम टुडू और तृतीय स्थान किशन विश्वकर्मा को मिला। निबंध प्रतियोगिता में रजनी सोरेन प्रथम, सोनाली पॉल द्वितीय और अष्टमी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे lइस दौरान मॉडल प्रदर्शनी में कॉलेज के पूर्व छात्र रोहन कुमार रजक के द्वारा कम लागत पर घरेलु सुरक्षा हेतु बनाए गए हाऊस गार्ड रोबोट ने सभी को प्रभावित किया lमंच का संचालन डॉ. जया कच्छप ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार ने किया lमौके पर प्रोफेसर पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रोफेसर संतोषराम, डॉ . मौसमी पॉल, डॉ. सुधीर कुमार, प्रोफेसर सलोनी रंजन, डॉ. प्रशांत, प्रोफेसर मोहन साहू, प्रोफेसर शिप्रा बाइपई, प्रोफेसर चंदन, प्रोफेसर अनिमेष तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l