रांची : पलामू जिले में अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 जून से 25 जुलाई तक 55 अवैध खनन से जुड़े वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें से 42 वाहन अवैध बालू और 13 वाहन अवैध पत्थर से संबंधित थे। इस अवधि में 32.78 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए और 42 राजसात केस दायर किए गए।
उपायुक्त शशि रंजन ने सभी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए नदियों को चिन्हित करें और चेक पोस्ट स्थापित करें। वाहनों की एंट्री रजिस्टर में सुनिश्चित करने और अवरोधक बनाने की सलाह दी गई। उन्होंने एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और अवैध खनन के प्रति पूरी गंभीरता से कार्य करने की बात कही।