बिक्रमगंज(रोहतास) : नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल का बुधवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । वार्षिक परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई । हर कोई अपना वार्षिक रिपोर्ट रिकॉर्ड अभिभावकों को दिखाकर खुश होता नजर आया । कुछ बच्चों के अंक इतने अच्छे नहीं आए लेकिन अभिभावकों ने उनका भी उत्साह बढ़ाया और अगले वर्ष ज्यादा मेहनत कर ज्यादा अंक लाने के लिए प्रेरित किया । मौके पर विभिन्न कक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत भी किया गया ।
प्रधानाचार्या जेबा खान ने कहा कि इस सत्र का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।उन्होंने इसके लिए बच्चों अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी ।उन्होंने कहा कि यह बच्चों की वर्ष भर की मेहनत का परिणाम है । इसके साथ ही उन्होंने सबको जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने पुरजोर मेहनत करने का संकल्प भी दिलाया । पूरे वर्ष के दौरान बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही नई कक्षा के सिलेबस वह अन्य जानकारी भी प्रदान की गई । अंत में अनीता देवी ने सभी अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । मौके पर निदेशक मोहम्मद अय्यूब खान,अनीता देवी,अलका कुमारी, एल.के.पांडेय,बीडी पांडेय,श्वेता कुमारी,ममता कुमारी,अशरफ अली, सिमरन एवं एरम सहित कई अभिभावक व सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।