जमशेदपुर : जमशेदपुर में के कदमा थाना क्षेत्र में बीती रात हथियार के साथ पुलिस ने आजाद नगर निवासी अपराधी को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी की 47 वर्षीय फहीमुद्दीन मूलतःआजाद नगर का रहने वाला है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह कदमां शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 में भाड़े का मकान लेकर रह रहा था।गुप्त सूचना मिली थी कि वह टेंपो स्टैंड के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहा है.
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वहां छापामारी की गई, जहां से फहीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उसके पास से एक देसी रिवॉल्वर ,तीन गोली और एक चापड बरामद की,पूछताछ में उसने बताया कि वह क्षेत्र में वर्चस्व बनाने के लिए घटना का अंजाम देने का प्रयास में था। सिटी एसपी बताया कि वह पूर्व में भी आजाद नगर थाना क्षेत्र से जेल जा चुका है। फिलहाल उसे गिरफ्तारी होने से एक अपराधी घटना घटित होने से रोक दिया गया। वहीं आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।