राची: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले से हृदय विदारक दर्दनाक और दुखद घटनाएं घटित होने की खबरें आ रही है। सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप उत्कल एक्सप्रेस के चपेट में आने से पांच लोगों की मौत होने की खबरें आ रही है ।गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि समाचार लिखे जाने तक फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के वरीय और स्थानीय प्रशासन मौकाय वारदात पर पहुंचकर रेशयू ऑपरेशन शुरू कर, जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही टाटानगर रेल पुलिस आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। वही टाटानगर रेल जीआरपी की ओर से मेडिकल वैन को रवाना कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देर शाम करीब 5:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। इसी दौरान लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी यह घटना घटीत हो गई । बताया जाता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हृदय विदारक दुखद घटना से, क्षेत्र में माहौल गमगीन होकर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई है।